सेंसेक्स में 66 अंकों की बढ़त, निफ्टी सपाट बंद

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 66.40 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,112.74 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,691.45 पर सपाट बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.22 अंकों की तेजी के साथ 39,176.56 पर खुला और 39,435.80 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर दिनभर के कारोबार के दौरान 38,881.05 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सत्र के आरंभ में 52.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,744.45 पर खुला और पिछले सत्र के मुकाबले बगैर किसी खास बदलाव के 11,691.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,802.50, जबकि निचला स्तर 11,625.10 रहा।

हालांकि बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल कैप-सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 99.85 यानी 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 14,443.05 पर रहा। वहीं, स्मॉल-कैप सूचकांक 193.67 अंकों यानी 1.37 फीसदी गिरावट के साथ 13,919.11 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 के सूचकांकों में गिरावट रही, जबकि छह सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई के जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें हेल्थकेयर (1.29 फीसदी), ऑटो (1.00 फीसदी), दूरसंचार (0.98 फीसदी), औद्योगिक (0.98 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.64 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.20 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.87 फीसदी), धातु (0.55 फीसदी), बिजली (0.46 फीसदी) और युटिलिटीज (0.23 फीसदी) शामिल रहे।