उद्योगनगरी के लिए अलग हो बिजली वितरण मंडल

विधायक लक्ष्मण जगताप की मांग
पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ को औद्योगिक नगरी में पिंपरी और भोसरी दो विभागीय कार्यालय रहने के बावजूद उन्हें पुणे के गणेशखिण्ड रोड मंडल कार्यालय से जोड़ा गया है। नतीजन शहरवासियों को अपनी समस्या व शिकायतों को लेकर 10 किमी दूर जाना पड़ता है। यह शिकायत करते हुए विधायक व पिंपरी चिंचवड़ भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मण जगताप ने राज्य के ऊर्जा मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले से शहर के लिए अलग बिजली वितरण मंडल कार्यालय की मांग की है।

उन्होंने बताया कि, पिंपरी चिंचवड़ में लघु व उच्च दाब के बिजली कनेक्शन धारकों की संख्या 6 लाख 2 हजार 289 है। दो लाख बिजली कनेक्शन के पीछे एक विभागीय कार्यालय और तीन विभागीय कार्यालयों के पीछे एक मंडल कार्यालय होता है। इस मानक के अनुसार पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए तीन विभागीय कार्यालय और एक मंडल कार्यालय की जरूरत है। इसके लिए बिजली विभाग के कार्यालय, अधिकारी व कर्मचारियों की पुनर्रचना करना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि शहर में बिजली कनेक्शन धारकों की संख्या निरन्तर बढ़ते रहेगी।

आज पिंपरी चिंचवड़ शहरवासियों को बिजली की समस्या और शिकायत के लिए पुणे के चक्कर काटने पड़ते हैं। ये चक्कर न काटने पड़े इसके लिए शहर में राजस्व, पुलिस आयुक्तालय शुरू किया गया है। अन्य सरकारी कार्यालयों की भी यहां पर शुरुआत की जा रही है। ऐसे में बिजली वितरण कार्यालयों की पुनर्रचना कर शहर के लिए अलग मंडल कार्यालय शुरू होना जरूरी है। यह मांग विधायक जगताप ने ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से की है।