सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशिल्ड वैक्सीन का प्लांट पूरी तरह से सुरक्षित

जांच पूरी होने तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सकता

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पुणे में कहा

पुणे प्रतिनिधि : मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने शुक्रवार को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट जाकर आगजनी की घटना का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन का प्लांट पूरी तरह से सुरक्षित है। आग की घटना की जांच की जा रही है। उसकी रिपोर्ट आने तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकते।

गुरूवार की दोपहर सीरम इंस्टीट्यूट की मांजरी स्थित बिल्डिंग में आग लगी जिसमें झुलसकर पांच कामगारों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीन तैयार करनेवाली कंपनी में आग लगी यह सुनने के बाद धड़कने ठहर गई थी लेकिन सौभाग्य रूप से कोविशिल्ड वैक्सीन सुरक्षित है। सभी को जो शंका, डर था ऐसा नहीं हुआ है। कोविशिल्ड वैक्सीन निर्मिति पर असर नहीं हुआ है। दुर्भाग्य की बात यह है कि घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। आग की घटना की गहन जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा। तब तक किसी भी नतीजे तक पहुंचना सही नहीं होगा।

इस समय सीरम के सीईओ अदर पूनावाला भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि एक हजार करोड़ रूपयों से अधिक नुकसान हुआ है। कोविशिल्ड वैक्सीन सुरक्षित है लेकिन बीसीजी वैक्सीन प्लांट में आग लगी थी जिसमें इस वैक्सीन, अन्य दवाईयां, रोटावायरस वैक्सीन काफी नुकसान हुआ है। इस से अगला कम प्रभावित हुआ है।