श्रीदेवी के मौत पर खुले कई राज़ : IPS अफसर का दावा ,एक्सिडेंट नहीं मर्डर था, “दोनों पैर पकड़ सिर पानी में डुबोया गया था”

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – श्रीदेवी के मौत पर अब एक और बड़ा खुलासा। केरल के डीजीपी जेल और आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनका दावा है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था। आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने अपने एक दोस्त के हवाले से ये दावा किया है। उनके दोस्त डॉ. उमादथन जाने-माने फोरेंसिक सर्जन थे। कुछ दिन पहले ही उनकी मौत हो गई।

डॉ. उमादथन को क्राइम मामलों और खासतौर पर मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने माहिर थे। केरल पुलिस मर्डर मामलों को सुलझाने के लिए कई बार उमादथन को बुलाती थी। फॉरेंसिक के विद्वान डॉ. उमादथन की मर्डर मिस्ट्री केस सुलझाने की काबिलियत का लोहा केरल सरकार भी मानती है। अब आईपीएस अधिकारी ने इसी क्राइम केस मास्टर के हवाले से श्रीदेवी की मौत पर बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने जिज्ञासावश अपने दोस्त डॉ. उमादथन से श्रीदेवी की मौत के बारे में पूछा था लेकिन उनके जवाब ने मुझे झकझोर कर रख दिया। उसने बताया कि वह पूरे मामले को बहुत करीब से देख रहा था। मामले पर रिसर्च के दौरान कई परिस्थितियां ऐसी बन रही थीं, जिनसे साफ हो रहा था यह एक एक्सिडेंट से हुई मौत नहीं थी। यहां तक उसकी रिसर्च के दौरान कई सबूत उभरे थे, जिनसे श्रीदेवी की मौत के मर्डर होने की पूरी आशंका उभरती है।’

दरअसल डीजीपी ‌ऋषिराज सिंह ने अपने दोस्त डॉ. उमादथन की मौत पर एक लेख लिखा है। इसमें उन्होंने अपने दोस्त की अपराध और मर्डर मिस्ट्री को लेकर चौंकाने वाली समझ का उल्लेख किया है। इसी में एक कोने में उन्होंने अपने दोस्त द्वारा श्रीदेवी की मौत पर दिए गए बयान का उल्लेख किया है। ऋषिराज सिंह लिखते हैं, ‘मेरे दोस्त ने बताया कि नशे में धुत कोई भी इंसान किसी भी परिस्थिति में महज एक फिट गहरे बाथटब में डूब नहीं सकता है।’

बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी। तब उनकी मौत का कारण एक दुर्घटना बताया गया था। बताया गया था कि उनकी मौत नशे की हालत में बाथटब में डूबने से हुई। श्रीदेवी वहां मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं लेकिन शादी के बाद वह वहां कुछ दिनों के लिए रुक गई थीं। इस दौरान उनके पति बोनी कपूर भी वहां पहुंचे हुए थे। अपने लेख में क्राइम मामलों के जानकार अपने दोस्त के हवाले से लिखा, ‘यह संभव ही नहीं है कि कोई एक फुट गहरे बाथटब में डूब जाए। बिना किसी के दबाव डाले किसी शख्स का सिर और पैर एक फुट गहरे बाथटब में नहीं डूबेगा। दोस्त का दावा था कि किसी ने उनके दोनों पैर पकड़े हुए थे, उसके बाद उनके सिर को पानी में डुबोया गया था। ‘

डीजीपी अपने जिस दोस्त के हवाले से ऐसे दावे कर रहे हैं उनकी बीते बुधवार को 73 साल की उम्र में केरल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है। वह केरल सरकार के सबसे भरोसेमंद केस सुलझाने वाले डॉक्टर थे।