स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश 

वाकड और बाणेर के स्पा सेंटरों में पुलिस की छापेमारी
संवाददाता, पिंपरी। स्पा सेंटर की आड़ में पिंपरी चिंचवड़ के वाकड और पुणे के बाणेर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का वाकड पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने दो स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए 5 महिलाओं को छुड़ाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एक ही दिन में दो छापेमारी में 40 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से स्पा सेंटर चालकों में खलबली मच गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में दामाजी ज्ञानेश्वर मुरडे (38, निवासी साई विहार, कालेपडल, देवगिरी अपार्टमेंट के पास, हडपसर, पुणे) और अनिल अरुण जेना (26, निवासी गुजरनगर, थेरगांव, पुणे) का समावेश है। ये कार्रवाई वाकड के द एड्रेस मॉल के गोल्डन टच रिलेक्सो और कालेवाड़ी के डेल्टीन जैक यूनिसेक्स स्पा सेंटरों में की गई है। डेल्टीन जैक युनिसेक्स स्पा का मालिक गणेश कदम (निवासी इंदापुर, पुणे) फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है।
पुलिस को वाकड के द एड्रेस मॉल स्थित गोल्डन टच रिलॅक्सो स्पा में मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी मिली। जब यहां नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया तो पता चला कि यहां से ग्राहकों को बाणेर के विरभद्रनगर स्थित माऊंटन स्टील वॉटर स्पा सेंटर में भेजा जाता है। इसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारकर तीन महिलाओं को छुड़ाया गया और यह स्पा चलाने वाकई दामाजी मुरडे को गिरफ्तार कर देह व्यापार से जमा हुए 29 हजार 100 रुपए जब्त किए गए।
दूसरी कार्रवाई गजानन नगर, कालेवाडी फाटा के डेल्टीन जैक युनिसेक्स स्पा सेंटर में की गई। यहां छापा मारकर दो लड़कियों को छुड़ाया गया और स्पा के मैनेजर अनिल जेना को गिरफ्तार कर लिया गया। इस स्पा का मालिक गणेश कदम फरार हो गया है। इस कार्रवाई में 11 हजार रुपये का माल जब्त किया गया। इस कार्रवाई को वाकड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलीकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संतोष पाटील, सुनिल टोणपे, सहायक निरीक्षक अभिजीत जाधव, संतोष पाटील,
महिला पुलिस उपनिरीक्षक संगिता गोडे, कर्मचारी बाबाजान इनामदार, राजेंद्र काले, नितीन ढोरजे, बापूसाहेब धुमाल, वंदु गिरे, सागर सुर्यवंशी, अतिश जाधव, कल्पेश पाटील, प्रशांत गिलबिले, तात्या शिंदे, विक्रम कुदल, सागर सुर्यवंशी, सुरज सुतार, देवा वाघमारे आदि के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।