फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुणे । समाचार ऑनलाइन
पुणे के कैम्प इलाके में फ्लैट में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने फ्लैट में छापा मारकर एक महिला और पुरुष एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के तहत एक उजबेकिस्तान व एक भारतीय लड़की को रेस्क्यू किया गया है।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O,B077GRCS3Z’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’aa26c280-bb4e-11e8-89e2-af39d945d447′]
पुलिस ने इस मामले सचिन साठे नामक एजेंट सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। सामाजिक सुरक्षा सेल के पुलिस कर्मचारी नरेश बलसाने को उनके खबरी द्वारा फ्लैट में सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी मिली थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे को पुलिस कर्मचारी ने यह जानकारी बतायी। इस खबर की पुष्ठि कर फ्लैट में छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस कार्रवाई में 4 हजार रुपए कैश, दो मोबाइल, पीड़ित लड़की का पासपोर्ट व बाकी माल जब्त किया है। साथ ही रेस्क्यू की गई दोनों पीड़िता को रेस्क्यू होम, महमंदवाडी, हडपसर में भेजा गया है।
 [amazon_link asins=’B079TV5V4C,B079V1XKLN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b78e4eac-bb4e-11e8-9f8e-79f1e7779e35′]
एसीपी (क्राइम 2) भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे, पुलिस उप निरीक्षक आनंत व्यवहारे, नरेश बलसाने, ज्ञानेश्वर देवकर, नामदेव शेलार, राजाराम घोगरे, कविता नलावडे, गीतांजली जाधव, सुनील नाईक, सचिन शिंदे व लष्कर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दिगंबर शिंदे व उनके स्टॉफ ने संयुक्त कार्रवाई की।