शाह ने सरकार से सवाल करने के लिए राहुल की अलोचना की

अलीपुरद्वार (प. बंगाल) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले पांच साल में किए गए कार्यो पर सवाल उठाने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान शासन गांधी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जवाबदेह है। शाह ने बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आजकल राहुल बाबा भी हर जगह घूम रहे हैं। आप लोग (उनका नाम सुनकर) हंस क्यों रहे हैं? वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं।”

राहुल की आवाज की नकल करते हुए शाह ने कहा, “हाल ही में, उन्होंने देशभर में घूमना और चिल्लाना शुरू किया है, ‘मोदी जी, आपने पांच साल में क्या किया है?”‘ इसके बाद भीड़ में हंसी की आवाज और ज्यादा बढ़ गई। शाह ने कहा कि गांधी या उनकी पार्टी उनसे कोई भी जवाब मांगने की हकदार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में बंगाल के लिए भाजपा सरकार द्वारा जारी कोष कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा जारी कोष का तीन गुना है।

उन्होंने कहा, “राहुल बाबा, आप हमसे प्रश्न पूछ रहे हैं? आप हमसे हमारे पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे हैं? हमें आपको सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है। मैं यहां अपने काम की जानकारी अलीपुरद्वार और बंगाल के लोगों को देने आया हूं क्योंकि मैं सिर्फ इनका जवाबदेह हूं।” उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी के सहयोग से सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने नेतृत्व में चलाई गई संप्रग सरकार ने बंगाल के विकास के लिए पांच सालों में सिर्फ 1.32 लाख करोड़ रुपये दिए वहीं मोदी सरकार पांच सालों में 4.24 लाख रुपये भेज चुकी है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगाल के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया कोष लोगों तक नहीं पहुंचा क्योंकि इसे प्रदेश की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने लूट लिया।