कसौटी जिंदगी की-2 में शामिल होंगे शाहरुख खान भी !

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
‘कसौटी जिंदगी की 2’ 10 सितंबर से स्टार प्लस पर शुरू होगा। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को हिट बनाने के लिए जी-जान से लगी हुई हैं। वह कसौटी जिंदगी की 2 को  सफल बनाने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। खबरों की मानें तो इसी कड़ी में एकता के इस शो में शाहरुख खान एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रहे हैं।
[amazon_link asins=’B01N4TQTQI,B071R2QBHX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5ac83767-9df1-11e8-9311-c19b65d07b8d’]
बताया जा रहा है कि स्टार प्लस के साथ शाहरुख की डील हुई है जिसके तहत एकता के शो के कैरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करने के लिए शुरुआत के तीन एपिसोड में शाहरुख खान अपनी आवाज देंगे। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा।फैंस के मन में इस शो के लिए बेहद ज्यादा उत्सुकता है। इस शो को लेकर फैंस अब सोशल मीडिया पर कई तरह के फनी पोस्ट भी शेयर करने लगे हैं। बता दें कि अभी तक इस सीरियल में सिर्फ प्रेरणा के रोल के लिए चुनी गईं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की ही आधिकारिक पुष्टि हुई है। दर्शक भी पूरी स्टारकास्ट को जानने के इंतजार में हैं।