पेशावर से चुनाव लड़ेंगी शाहरुख खान की चचेरी बहन

इस्लामाबाद। समाचार एजेंसी
बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव लड़ेंगी।
खैबर-पख्तूनख्वा असेंबली से चुनाव लड़ने जा रहीं नूर जहां ने कहा कि मैं नारी सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हूं। साथ ही मैं अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान दूंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जितना समर्थन शाहरुख खान को मिलता है, उन्हें भी लोग उसी तरह समर्थन देंगे।
नूर और उनका परिवार पेशावर के मोहल्ला शाह वाली कतल क्षेत्र से हैं, जहां उन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू किया। आम चुनाव लड़ने से पहले नूर जहां पार्षद भी रह चुकी हैं और बीते कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। इस बार नूर निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।


नूर जहां को पड़ोसियों का पूरा समर्थन मिला हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि नूर जहां का वक्त अच्छा हो या बुरा वे सब उनके साथ रहेंगे।
नूर जहां जिस सीट से चुनाव में उतरी हैं वहां पिछले चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के शौकत युसूफजई जीत दर्ज कर चुके हैं।