खुशखबरी ! शनिशिंगणापुर मंदिर द्वारा वृद्धाश्रम शुरू करने की घोषणा

पुणे : समाचार – शनिशिंगणापुर मंदिर द्वारा जरूरतमंद वुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे सह धर्मादाय आयुक्त कार्यालय ने मंजूरी दी है. इसके अनुसार फिलहाल वृद्धों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं. जल्द यहां वृद्धाश्रम शुरू होगा. यह जानकारी सह धर्मादाय आयुक्त दिलीप देशमुख ने दी.

शनिशिंगणापुर मंदिर की तरफ से इससे पहले हर दिन दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को नीम के पौधे देने का निर्णय लिया गया. पर्यावरण संवर्धन के लिए प्रसाद की जगह पौधे देने का निर्णय लिया गया. अब नये लिए गए निर्णय के अनुसार यहां विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले गणमान्यों को उपहार के तौर पर पुस्तक देने का निर्णय लिया गया है. इसे भी धर्मादाय आयुक्त कार्यालय ने मंजूरी दी है. इसके अनुसार पहले चरण में महाराष्ट्र दर्शन की पुस्तक यहां आने वाले गणमान्यों को मंदिर की तरफ से दिया जाएगा.

देशमुख ने कहा कि अहमदनगर जिले के जिला परिषद स्कूलों में विद्यार्थियों को भी इस पुस्तक की प्रति जल्द दी जाएगी. मंदिर ने पुस्तक की एक हजार प्रति खरीदी है. पहले चरण में मंदिर द्वारा 781 विद्यार्थियों को पुस्तक की प्रति दी जाएगी. मंदिर के पास कुल 83 एकड़ जमीन है. इनमें से कुछ जमीन पर मंदिर द्वारा स्कूल, हॉस्पिटल, भोजनालय, गोशाला चलाए जाते हैं. इसी तरह से मंदिर द्वारा बनाई गई कुछ इमारतों में से एक बिल्डिंग वृद्धाश्रम के लिए व्यवस्थित की जाएगी. यहां पर वृद्धों के रहने व भोजन की सुविधा की जा सकती है. फिलहाल वृद्धों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं.