शनिवार वाड़ा का ‘दिल्ली दरवाजा’ पुणेवासियों के लिए खुला !

शनिवार वाड़ा, 22 जनवरी-शनिवार वाड़ा के भव्य दिल्ली दरवाजा को बुधवार को खूबसूरत रंगोली और फूलों से सजाया गया था. इस मंगलमय वातावरण में शनिवार वाड़ा का288वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शनिवार वाड़ा का दिल्ली दरवाजा पुणेवासियों और पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खोला गया.
थोरले बाजीराव पेशवे प्रतिष्ठान द्वारा शनिवार वाड़ा का 288वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर शनिवारवाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीनियर इतिहासकार  मोहन शेटे ने शनिवार वाड़ा और पेशवा के गौरवशाली इतिहास की जानकारी यहां मौजूद लोगों को दी.
पेशवा के वंशज श्रीमंत उदयसिंह पेशवा, उपमहापौर सरस्वती  शेंडगे, प्रतिष्ठान के सचिव कुंदनकुमार साठे, श्रीकांत नगरकर, चिंतामणि क्षीरसागर, उदय वाडदेकर, अनिल नेने, प्रकाश दाते, मकरंद माणकीकर व उमेश देशमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा व श्रीमंत नानासाहेब नेशवे के पुतले पर पुष्प अर्पित कर किया गया.
उदयसिंह पेशवे ने कहा कि शनिवार वाड़ा और पेशवाई को मराठी लोग भूल गए है. वाड़ा की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. सरकार शनिवार वाड़ा की पूरी तरह से उपेक्षा कर रही है. अगर इसमें सुधार होता है तो बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आएंगे.