शरद पवार की वजह से हुआ है कम से कम विधायकों में सरकार बनाने का ‘चमत्कार’ – उद्धव ठाकरे

समाचार ऑनलाइन– मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार लाने में शरद पवार का चमत्कार है।  वह वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की 43 वीं वार्षिक आम बैठक और पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने अवार्ड प्राप्त करने वाले गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि, “जिस तरह आपने कम जगह पर अधिक उत्पादन किया है, ठीक उसी तरह हमने शरद पवार के साथ कम से कम विधायकों के साथ सरकार बनाने का चमत्कार किया है.”

उन्होंने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कोई नहीं कह सकता कि हमारी जगह अधिक है, तो हमारी फसल होगी. हमने दिखा दिया है कि हम आपको कम जगह पर भी मात दे सकते हैं.”

ठाकरे ने किसानों की स्थिति पर गंभीरता व्यक्त करते हुए कहा कि आज, ग्रामीण अर्थव्यवस्था किसानों पर निर्भर करती है. दूसरे के जीवन में मिठास देने वाले किसानों का जीवन चौपट हो रहा है. यदि हम दिया, तो इस कार्यक्रम का कोई मतलब नहीं है.”

दो लाख से अधिक किसानों को कर्ज माफी की योजना

मुख्यमंत्री ठाकरे ने बताया कि हमारी सरकार दो लाख से अधिक किसानों को कर्ज माफी देने का फैसला लिया है. इस समय, उद्धव ठाकरे ने आश्वासन दिया कि किसानों के ऋण मुक्त होने की घोषणा जब तक नहीं होगी तब तक वे पूरी तरह ऋण मुक्त नहीं हो जाते.