पवार की दो टूक: अगर रिकॉर्डिंग हैं तो पेश करो, वरना आग में घी डालना बंद करो  

कोल्हापुर | समाचार ऑनलाइन

मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। नेताओं के बीच एक-दूसरे को दोषी ठहराने की होड़ चल रही है। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि सरकार की ओर से की जा रही बयानबाजी आग में घी का काम कर रही है। कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए पवार ने कहा कि यदि जिस रिकॉर्डिंग की बात कही जा रही है, वो वास्तव में है, तो उसे सार्वजानिक किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री चद्रकांत पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए भी मराठा आरक्षण को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।

[amazon_link asins=’B07F6BMF3M’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7631a016-9251-11e8-b7ed-874bcd7ad257′]

गौरतलब है कि पाटिल ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने मराठा आंदोलन के दौरान सांप छोड़कर भगदड़ जैसी साजिश रचने संबंधी बयान नहीं दिया था, उन्होंने केवल गुप्तचर विभाग की जानकारी के आधार पर उक्त बात कही थी। जिन नेताओं ने यह साजिश रची थी, उनकी फ़ोन रिकॉर्डिंग हमारे पास हैं। इस पर पवार ने कहा कि अगर ऐसी रिकॉर्डिंग हैं तो उसे पेश किया जाना चाहिए। अन्यथा ऐसे बयानों से आग में घी डालने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।