जांच एजेंसियों से धमकाकर सत्ताधारी पार्टी बदलवा रहे हैं : शरद पवार 

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – जांच एजेंसियों का डर दिखाकर सत्ताधारी अन्य पार्टी के नेताओं को डरा रहे है ।  यह चलन  और दवाब की राजनीति लोकतंत्र के लिए घातक है ।  इस तरह के तीखे शब्दों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने राज्य और केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद विधायकों को फ़ोन कर रहे है ।   वह पुणे में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

नेताओं को धमका रही है सरकार 
उन्होंने कहा कि चित्र वाघ और हसन मुश्रीफ को पार्टी बदलने के लिए धमकाया गया । हसन मुश्रीफ ने भारतीय जनता पार्टी में जाने से इंकार कर दिया तो उनके घर में छापे डाले गए। ईडी और सीबीआई की जांच के पीछे नेताओं को पार्टी बदलवाना है।
धमकाने के लिए सत्ताधारियों की नियुक्ति ? 
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी के कुछ नेता केवल धमकाने के काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  ये सत्ताधारी दूसरों को धमकाने का काम कर रहे है ।   मुख्यमंत्री खुद विधायकों को फ़ोन कर रहे है ।