HM अमित शहा ने सोलापुर में कहा – शरद पवार, राहुल गांधी आर्टिकल 370 हटाने पर अपनी भूमिका स्पष्ट करें

पुणे : समाचार ऑनलाइन – भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तथा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शहा ने रविवार को सोलापुर में कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार विधानसभा चुनाव से पहले धारा 370 हटाने पर अपनी भूमिका स्पष्ट करें। जनता जानना चाहती है कि आप इसका समर्थन करते है या नहीं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में निकाला गई महाजनादेश यात्रा का समापन रविवार को सोलापुर में हुआ। इस समय पार्क स्टेडियम पर आयोजित जाहीर सभा में शहा ने आघाड़ी सरकार पर तंग कसा। समारोह में राकांपा के पूर्व सांसद धनंजय महाड़िक, कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकुमार गोरे, राकांपा के विधायक राणा जगजित सिंह पाटील ने भाजपा में प्रवेश किया।

शहा ने कहा कि भाजपा जब जब विपक्ष थी तब तब देश के हित मंे, सुरक्षा की दृष्टि से लिए गए निर्णयों को भाजपा ने कांग्रेस सरकार का साथ दिया है। धारा 370 रद्द करने की हिम्मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा किसी में नहीं थी। राहुल गांधी कहते है कि धारा 370 रद्द करने के बाद कश्मिर में हिंसा चल रही है लेकिन जिस दिन से यह निर्णय लिया गया है तब से लेकर अब तक एक भी हिंसा की घटना नहीं हुई है और नहीं किसी की मृत्यु हुई है। राहुल गांधी के इस प्रकार के बयानों का उपयोग पाकिस्तान अपनी संसद में भारत के खिलाफ करता है। देश के हित में अगर कोई निर्णय लिया गया है तो उसके लिए सारी पार्टियों को एकत्रित आना चाहिए या नहीं। अाप की सरकार ने तो कुछ किया नहीं है अगर हम कुछ अच्छा कर रहे हैं तो चुप तो बैठिए। विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और राहुल गांधी धारा 370 हटाने का समर्थन करते है या नहीं यह स्पष्ट करें। जनता आपकी भूमिका जानना चाहती है।

उपर नरेंद्र, नीचे देवेंद्र की जोड़ी करेगी राज्य का विकास
शहा ने कहा कि आघाड़ी सरकार ने 15 सालों में विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार किया है। हर एक क्षेत्र में घोटाले किए हैं जिस कारण महाराष्ट्र पीछे पड़ता गया लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले पांच सालों में विकास कार्य कर राज्य को अव्वल स्थान पर लाया। उपर नरेंद्र और नीचे देवेंद्र यह मणिकंचन की जोड़ी है। इसलिए इस विधानसभा चुनाव मंे भी भाजपा का साथ दें ऐसी अपील भी शहा ने की।