आज ED के सामने पेश होंगे शरद पवार, मुंबई के कई जगहों पर धारा 144 लागु

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शिखर बैंक मामले में ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार और उनके भतीजे और पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार पर मामला दर्ज़ किया है। यह घोटाला करीब 25 हजार करोड़ रुपयों का बताया जा रहा है। इसे लेकर आज शरद पवार ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि एमएससी बैंक मामले में मेरा नाम ईसीआईआर में दर्ज किया गया है। मैं एजेंसियों की जांच में सहयोग करूंगा। शुक्रवार को मैं खुद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होऊंगा।

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1177284908307206144

शुक्रवार यानि की आज शरद पवार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश होंगे। सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बलाड एस्टेट इलाके में धारा 144 लगा दी है जहां प्रवर्तन निदेशालय का कार्यालय स्थित है। यह मामला ऐसे समय पर दर्ज किया गया है जब महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर इस साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी। मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धनशोधन के आरोप में आपराधिक आरोप लगाए हैं।

visit : punesamachar.com