शरद पवार द्वारा बड़ा खुलासा, CM फडणवीस पर लगाया गंभीर आरोप 

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रवादी में चल रहे आउटगोइंग के मद्देनज़र पार्टी के मुखिया शरद पवार ने पुणे प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा पर जोरदार हमला बोला है ।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद विधायकों को फ़ोन कर रहे है।  विरोधी दलों के विधायकों को ईडी के द्वारा धमकाया जा रहा है ।

सत्ता के दवारा बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ जारी
उन्होंने कहा कि सत्ता के द्वारा बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ जारी है।  इस तोड़फोड़ के लिए कई सहकारी संस्था के साथ बैंकों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है ।  इतना कहकर शरद पवार ने सरकार पर हमला बोला है ।  उन्होंने कहा कि कुछ नेता के पार्टी छोड़ के जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैंने इससे पहले यह स्थिति देखी है ।   इसका रास्ता कैसे निकालना है मुझे पता है।
शरद पवार के प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें 
* उन्होंने कहा कि पंढरपुर के कल्याणराव काले पर दवाब डालकर पार्टी चेंज कराया।
* दौंड के राहुल कुल को इसी तरह से सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव में पत्नी को खड़ा करने के लिए दवाब डाला गया।
* छगन भुजबल को बिना वजह जेल में डाला गया।