सरकार गठन में शरद पवार का हाथ, इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – आज सुबह शनिवार 23 नवंबर को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जबकि राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा कौर ने दोनों को बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने सरकार गठन को लेकर शरद पवार पर सांकेतिक हमला बोला।
दरवाजा केवल आपका ही नहीं है दुसरो का भी है

नवनीत कौर राणा ने कहा कि सपना था, सपने को सत्य में बदलने का सामर्थ्य देवेंद्र फडणवीस में है. उन्होंने कहा था कि मैं फिर से आऊंगा।लेकिन इसके उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन आज उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर फिर आने की बात साबित कर दी है. शिवसेना के आजूबाजू के लोगों ने बेईमानी शुरू की थी. शिवसेना का दरवाजा खुला ऐसा कहा गया था. लेकिन दरवाजा केवल आपका ही नहीं है दुसरो का भी है. शिवसेना केवल बोलना जानती है इस पर हमने करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी और शिवसेना की विचारधारा अलग है। ऐसे में वह कभी साथ आयेंगे ऐसा लगता नहीं है. इस पर केवल बैठकें होती रहेगी। लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली गई है. कल से वे काम शुरू करेंगे।

पवार नाम के पीछे सभी लोग है
अजीत पवार के समर्थन की शरद पवार को पहले से जानकारी थी. इस सवाल के जबाव में नवनीत राणा ने कहा कि पवार नाम के पीछे सभी लोग है. जो पवार नाम आज भाजपा के साथ जुड़ गया. देश की राजनीति में कुछ भी वह पवार साहेब के नाम के बिना नहीं हो सकता है. उन्होंने इस मौके पर शरद पवार, अजीत पवार, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस का अभिनंदन किया है.