शेयरचैट ने पेश किए तीन नए फीचर

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – रीजनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-शेयरचैट ने मंगलवार को तीन नए फीचर्स के लॉन्च की घोषणा की। अब शेयरचैट पर उपयोगर्ताओं के लिए ‘अपने स्टिकर्स बनाएं’, ‘रिपोस्ट करें’ और ‘पोस्ट सर्च’ करें, जैसे नए विकल्प खुल गए हैं।

कम्पनी का कहना है कि इस समझदार इंटरफेस के द्वारा ग्राहकों को बेहतरीन यूजर अनुभव मिलेगा। शेयरचैट 14 भारतीय भाषाओं में 3.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देता है।

इन नए जोड़े गए फीचर्स का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर कंटेंट का उपयोग आसान बनाना तथा इस प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए मनोरंजक एवं ज्यादा इंटरैक्टिव बनाना है।

नए लांच को लेकर शेयरचैट के चीफ बिजनेस ऑफिसर सुनील कामथ ने कहा, “शेयरचैट प्लेटफार्म पर तीन नए फीचर्स लांच करते हुए हमें खुशी हो रही है। इन नए फीचर्स को बड़े ध्यान से तैयार किया गया है। हम अपने ग्राहकों को नया अनुभव देना चाहते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने तीन नए फीचर्स लांच किए हैं।”

अपने स्टिकर बनाएं :

यह फीचर यूजर्स को अपने स्टिकर बनाने में मदद करेगा। इसके लिए यूजर्स को शेयरचैट ऐप पर आने वाली किसी भी पोस्ट के दाईं ओर के ऊपरी सिरे पर दिखने वाले स्टिकर आईकन पर टेप करना होगा। यूजर्स ऐप पर उपलब्ध अद्वितीय फ्रेम लगाकर स्टिकर को कस्टमाईज भी कर सकते हैं। इसके बाद स्टिकर यूजर की डिवाईस पर स्टिकर पैक में सेव हो जाएगा और वहां से वो व्हाट्सऐप पर इस स्टिकर को शेयर कर सकेंगे।

रिपोस्ट करें :

शेयरचैट के यूजर्स अब किसी भी पोस्ट के सबसे नीचे दिखने वाले ‘रिपोस्ट’ आईकन पर टेप करके उस पोस्ट को अपने खाते में दोबारा शेयर कर सकते हैं। दोबारा शेयर की गई पोस्ट फीड में अन्य पोस्ट्स की तरह ही दिखेंगी, लेकिन इसमें यूजर नेम और प्रोफाईल पिक्च र ओरिजनल यूजर की होगी।

पोस्ट सर्च :

इस खूबी के द्वारा यूजर अपने खाते में ज्यादा तीव्रता और प्रभावशाली तरीके से पोस्ट सर्च कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को होम स्क्रीन में सबसे नीचे दिखने वाले ह्यसर्च आईकन में एक की-वर्ड टाईप करना होगा। इसके बाद की-वर्ड से मैच करने वाली पोस्ट दिखाई देंगी। इस फीचर के नाम के अनुरूप, इससे यूजर को अपने खाते में पोस्ट्स को फिल्टर करने में मदद मिलेगी, जिससे सर्च का मापदंड संकुचित हो सकेगा।