शरजील को भरे चौक में खड़ा करके गोली मार देना चाहिए : संगीत सोम

नई दिल्ली, 30 जनवरी : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ भाषण देते हुए आसारम को भारत से तोड़ने की बात कहने वाले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व विद्यार्थी शरजील इमाम को भाजपा ने घेर लिया है. भाजपा उत्तर प्रदेश के विधायक संगीत सोम ने कहा है कि शरजील इमाम जैसे लोगों को भरे चौक में खड़े करके गोली मार देना चाहिए. ऐसे लोगों को किसी भी स्थिति में माफ नहीं करना चाहिए.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शरजील ने 25 जनवरी को विवाद भाषण दिया था. आसाम को भारत से अलग करने की चेतावनी दी थी. इस बयान को लेकर उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होते ही फरार हुए शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वह दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है.

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में आंदोलन पर बैठक आंदोलनकारियों पर भी संगीत सोम ने निशाना साधा है. यहां जो महिलाएं बैठी है, उन्ीं कोई काम धंधा नहीं है. उन्हें राजनीतिक दलों से पैसे मिल रहे हैं. विदेशों से पैसे आ रहे हैं. यह पैसे यहां बैठकर खा रहे हैं. उन्हें नागरिकता कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जिस दिन इन लोगों की जांच होगी उस दिन दिल्ली हो, बरेली हो, देवबंद हो या लखनऊ हो इनके खिलाफ केस दर्ज करके इन्हें जेल भेजा जाएगा.

संगीत सोम मेरठ जिले के सरधना विधानसभा से विधायक है. मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में उनके शामिल होने का आरोप लगा था.