शाओमी ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन 

दिल्ली/समाचार ऑनलाइन

चीनी कंपनी शाओमी ने स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में अपने Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन लांच किये हैं। ये दोनों स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, एआई कैमरा फीचर और स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस हैं। हालांकि भारत में इन्हें अभी लांच नहीं किया गया है। शाओमी इंडिया के हेड और कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन के मुताबिक, भारत में Mi A2 8 अगस्त को लांच होगा। खबर के मुताबिक, कंपनी Mi A2 Lite भारत में लांच नहीं करेगी।

Mi A2 के बेसिक मॉडल में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कंपनी ने Mi A2 8  की भारत में लॉन्चिंग के लिए मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं और इसे 8 अगस्त को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। यह फ़ोन 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी। इस नए स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा और 5.99 इंच डिस्प्ले दिया गया है।

कीमत की बात करें, तो Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये), 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) में बिकेगा। वहीं, Mi A2 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) रखी गयी है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) में मिलेगा।