बर्फबारी के बाद शिमला में रविवार को खिली धूप

शिमला (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार की सुबह सुनहरी रही, वहीं एक दिन पहले हुई बर्फबारी से वहां का नजारा और भी मनोरम हो गया है। स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य में छह जनवरी से बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य के कई क्षेत्रों में धूप खिली है।”

शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है, वहीं 6.4 सेंटीमीटर बर्फवारी हुई।

शिमला के आसपास के क्षेत्रों जैसे कुफरी, फागू और नारकंडा में पिछले 24 घंटों में मध्यम बर्फबारी हुई है।

शिमला के कुछ इलाकों जैसे माल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू पहाड़ियों में बर्फ देखी जा सकती है।

लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस नीचे होने के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा।

visit : punesamachar.com