Shirdi Saibaba Sansthan | शिर्डी में साईंबाबा संस्थान के कर्मचारी ने की आत्महत्या, मची खलबली

अहमदनगर (Ahmednagar News) : ऑनलाइन टीम – शिर्डी साईं बाबा संस्थान (Shirdi Saibaba Sansthan) के प्रसादालय में रसोइया का काम करने वाले दिलीप बाबासाहेब सांबरे (Dilip Babasaheb Sambre) (निलवंडे, ताल संगमनेर के निवासी) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। नीलवंडे एक बबूल के पेड़ पर रस्सी से लटके मिले। शिर्डी (Shirdi) का प्रसादालय फिलहाल बंद है। आत्महत्या (Suicide) के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

घटना का पता शुक्रवार दोपहर को चला। ग्रामीणों ने उसका दोपहिया वाहन नीलवंडे मैदान (Nilwande Maidan) में देखा। और वह बबूल के पेड़ में लटके पाए गए। ग्रामीणों ने सांबरे को पेड़ से लटका देखा तो पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सांबरे की आत्महत्या (Suicide) के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

लेकिन, ग्रामीणों के बीच चर्चा ये हो रही है कि इसका कारण आर्थिक संकट और बढ़ता कर्ज हो सकता है।

सांबरे शिरडी में साईं बाबा संस्थान (Shirdi Saibaba Sansthan) के प्रसादला में रसोइए का काम करते थे।

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण मंदिर भी बंद है।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इसका संबंध मृतक की खुदकुशी से है या नहीं।

पुलिस (Police) आगे की जांच कर रही है। संगमनेर पुलिस (Sangamner Police) ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

Pimpri Chinchwad News | 15 दिन के बाद पवना डैम इलाके में बारिश, 24 घंटे में 25 मिली मीटर की बारिश

 

Kalyan Singh | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत गंभीर