नियुक्ति के चंद सेकंडों में ही शिवसेना नगरसेविका का इस्तीफा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – कार्यकाल समाप्त होने से पिंपरी चिंचवड़ मनपा की रिक्त हुई चार विषय समितियों के सदस्य पदों पर सोमवार को संपन्न हुई सर्व साधारण सभा में नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। 9- 9 सदस्यों वाली इन समितियों में भाजपा को 5-5, राष्ट्रवादी कांग्रेस को 3-3 और शिवसेना को 1-1 सीट मिली हैं। ये नियुक्तियां तब चर्चा के घेरे में आई जब सभागृह में नियुक्ति हुए चंद सेकंड भी नहीं बीते कि, शिवसेना की नगरसेविका ने नई समिति के सदस्य पद से इस्तीफा भी दे दिया।
महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में आज मनपा की विधि समिति, महिला व बालकल्याण समिति, शहर सुधार समिति एवं क्रीडा, कला, साहित्य, सांस्कृतिक समिति में नए 9-9 सदस्यों की नियुक्ति की गई। सभागृह नेता एकनाथ पवार ने भाजपा, विपक्ष के नेता दत्ता साने ने राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने शिवसेना के सदस्यों के नामों की लिस्ट महापौर को सौंपी। इसके अनुसार महापौर जाधव ने नए सदस्यों के नियुक्ति की घोषणा की।
विषय समितियों में नए सदस्यों की नियुक्तियां तब चर्चा के घेरे में आई जब महिला व बालकल्याण समिति में नियुक्ति के चंद सेकंड बाद ही शिवसेना की नगरसेविका रेखा दर्शले ने सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। सभागृह में ही उन्होंने इस्तीफे की घोषणा किये जाने से सभी अचंभित रह गए। इससे शिवसेना की पिंपरी चिंचवड़ इकाई में शुरू आंतरिक गुटबाजी सतह पर पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं। बहरहाल महिला व बालकल्याण समिति में भाजपा की भीमाबाई फुगे, निर्मला कुटे, साधना मलेकर, उषा मुंडे, सुजाता पालांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस की सुमन पवले, निकिता कदम, अनुराधा गोफणे, शिवसेना की अश्विनी चिंचवडे की नियुक्तियां की गई हैं।