शिवसेना ने ‘Netflix’  के विरोध में की शिकायत दर्ज,  हिंदुओं और भारत को बदनाम करने का आरोप

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शिवसेना IT सेल के सदस्य रमेश सोलंकी ने Netflix के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.  उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, Netflix  ‘हिंदुओं और भारत को बदनाम कर रहा है.’ इसकी शिकायत एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में की गई है.

शिकायत के अनुसार अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स हिंदुओं की भावना को आहत कर रही है. सेक्रेड गेम्स, लैला और घुल जैसी वेब सीरिज का उदाहरण देते हुए  सोलंकी ने कहा कि, इन सीरिज में हिंदू और भारतीयता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. शिकायत में कॉमेडियन हसन मिनहाज के शो का भी उल्लेख है.

सोलंकी अपनी शिकायत में कहते हैं कि, “नेटफ्लिक्स की लगभग हर सीरिज में  देश को विश्व स्तर पर कलंकित किया जा रहा है.”

रमेश सोलंकी ने कहा कि, उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इन सीरिज की जांच करने और उन पर उचित कार्रवाई करने की अपील की है. सोलंकी ने मांग की है कि, Netflix की पूरी टीम को नोटिस भेजें या उनका लाइसेंस रद्द किया जाए.  सोलंकी का कहना है कि, हिंदुओं को बदनाम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने अपनी शिकायत की एक प्रति मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और मुंबई पुलिस आयुक्त को भी दी है.

इससे पहले, शिवसेना ने नेटफ्लिक्स पर हिंदू और सिख धर्म के धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया था. मुंबई पुलिस ने इस संबंध में एक जांच शुरू कर दी है.