महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की बिगड़ी तबियत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच भाजपा और शिवसेना के बीच के मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीजेपी और शिवसेना के बीच कुर्सी की जंग तेज हो गई है। हालांकि बीजेपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना रहे है। इस बीच अब खबरे यह आ रही है कि शिवसेना बीजेपी से अलग हो रही। इस बीच मोदी सरकार को अपना इस्तीफा देते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि ‘बीजेपी ने चुनाव के पहले जो वादे किए थे, उससे मुकर गई है।  ऐसे में केंद्र सरकार में मंत्री बने रहने का मेरा नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।’

 

इस बीच और एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिवसेना नेता संजय राउत को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीने में दर्द की शिकायत के बाद राउत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राउत दो दिन तक डॉक्टर के निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे। इस बीच शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात खत्म हो चुकी है। शिवसेना ने राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मिलने का वक्त भी बदल दिया है। पहले शिवसेना 2:30 बजे गवर्नर से मिलने वाली थी, लेकिन अब 5 बजे ये मुलाकात होगी।

बता दें कि राज्यपाल ने शिवसेना को बहुमत पत्र सौंपने के लिए 7:30 बजे तक का वक्त दिया है। खबरों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से समर्थन की अपील की है। इसके अलावा उनके बीच साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। इस मीटिंग में आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद रहे थे।