बीएमसी में शिवसेना ने किशोरी पेडणेकर को बनाया मेयर का उम्मीदवार

मुंबई, 18 नवंबर- मुंबई मनपा के महापौर पद हेतु शिवसेना की ओर से किशोरी पेडणेकर के नाम की अधिकृत रूप से घोषणा की गई. इसके अलावा उप-महापौर पद के लिए सुहास वाडकर का नाम घोषित किया गया है. इसके बाद पेडणेकर ने अपना पर्चा दाखिल किया.

मौजूदा महापौर विश्वनाथ महाड़ेश्वर ने बताया कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर उक्त दोनों के नामों की घोषणा की जा रही है. बता दें कि मुंबई मनपा में शिवसेना का संख्याबल 94 है. इसमें शिवसेना के इच्छुकों की सूची काफी लंबी थी. सभी का ध्यान इस ओर लगा था कि विधानसभा चुनाव के समय वरली में प्रचार के दौरान काफी मेहनत करने वाले आशीष चेंबूरकर, किशोरी पेडणेकर व समाधान सरवणकर को मौका मिलेगा या अमेय घोले जैसे आदित्य ठाकरे के करीबियों के नाम पर मुहर लगेगी? इस बात पर भी चर्चा थी कि क्या शिवसेना मिलिंद वैद्य, मंगेश सातमकर व शुभदा गुढ़ेकर जैसे अनुभवी नगरसेवकों को मौका देगी?

महापौर पद का कार्यकाल 21 नवंबर को खत्म होगा
राज्य की 27 मनपाओं के महापौर पद का कार्यकाल 21 नवंबर को खत्म होगा और इसी वजह से बुधवार को मंत्रालय में आरक्षण का ड्रा निकाला गया. इसमें मुंबई मनपा का महापौर पद सामान्य (ओपन) वर्ग हेतु आरक्षित होने से इस पद के लिए स्पर्धा बढ़ गई थी. मनपा में शिवसेना की सत्ता है और सबसे ज्यादा 94 सदस्य उसके हैं. 27 मनपाओं के महापौर पद के पहले ढाई साल के कार्यकाल की अवधि 15 सितंबर को ही खत्म हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसे 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. अब यह अवधि 21 नवंबर को खत्म होगी तथा 22 नवंबर को मुंबई मनपा सहित सभी मनपाओं में महापौर पद के लिए चुनाव होंगे.