शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार का साथ देगी

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के मुद्दे पर शिवसेना मोदी सरकार का समर्थन करेगी। आज गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की थी।
हालांकि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज पहले सुनी जानी चाहिए, भले ही इसमें एक व्यक्ति शामिल हो। यहां तक कि जब भी आवश्यक होगा हम भी (शिवसेना) बोलेंगे। पार्टी ने अपने मंत्रियों को व्हिप जारी कर शुक्रवार को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, हम कल देखेंगे कौन से क्षेत्रीय दल कांग्रेस का बी टीम के रूप में साथ देते हैं।बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे।

डीएमके, टीडीपी के साथ

वहीं डीएमके ने भी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है। स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता व सांसद राजू शेट्टी मोदी सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वह सफल होगी। पार्टी के मुताबिक चर्चा के दौरान वे विभिन्न मोर्चों पर नरेंद्र मोदी सरकार की ‘विफलताओं और जुमलों’ को उजागर करेगी।