प्रचार में शिवसेना के आढलराव ने किया सर्वाधिक खर्च

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन  – पिंपरी चिंचवड़ के समावेशवाले मावल और शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर शिवसेना के पराजित प्रत्याशी और भूतपूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने सर्वाधिक 65 लाख 71 हजार रुपए खर्च किए हैं। जबकि मावल में शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे को सबसे ज्यादा 40 लाख रुपए का पार्टी फंड मिला है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग को खर्च का विवरण पेश किया है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है।
जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 77 एक के अनुसार चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों प्रचार खर्च पर मर्यादा लगाई गई है। साथ ही ख़र्च का विवरण चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद एक माह के भीतर उसका शपथपत्र देना अनिवार्य है। इसके अनुसार मावल व शिरूर के प्रत्याशियों ने खर्च का ब्यौरा पेश किया है। इसमें सभी प्रत्याशियों का खर्च 70 लाख रुपए के भीतर पाए गये हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को 70 लाख रुपए खर्च की मर्यादा है।
पुणे जिले के सभी प्रत्याशियों में से सबसे ज्यादा 65 लाख 71 हजार रुपए का ख़र्च शिरुर निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने किया है। वहीं सबसे कम 47 लाख 85 हजार रुपए खर्च राष्ट्रवादी कांग्रेस के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने किया है। उन्हें तीन लोगों ने एक लाख 12 हजार रुपए का चंदा दिया है। जबकि मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे को सबसे ज्यादा 40 लाख रुपए पार्टी फंड मिला है। उन्होंने चुनाव प्रचार पर 62 लाख 50 हजार रुपये खर्च किया है। वहीं मावल से राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ पवार ने 60 लाख 91 हजार रुपये खर्च किया है।