युति व सीटों के बंटवारे से पहले ही भोसरी में शिवसेना का प्रचार शुरू

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना में युति एवं सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक एक राय नहीं बन सकी है। मगर पिंपरी चिंचवड़ में भोसरी विधानसभा की सीट से इच्छुक रहे शिवसेना के सह संपर्क प्रमुख व मजदूर नेता इरफान सय्यद ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। मंगलवार को भोसरी विधानसभा क्षेत्र के रूपीनगर चौक से जनसंवाद यात्रा निकालकर उन्होंने अपने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। इससे सियासी गलियारों में आश्चर्य जताया जा रहा है। क्योंकि भोसरी विधानसभा से भाजपा के महेश लांडगे विधायक हैं और अभी दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच युति व सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा व बैठकों का दौर खत्म नहीं हुआ है।
शिवसेना के उपनेता व भूतपूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल ने हालिया भोसरी विधानसभा क्षेत्र पर शिवसेना का दावा कायम बताया है। उन्होंने इरफान सय्यद, जो भोसरी की सीट से चुनाव लड़ने हेतु प्रबल इच्छुक हैं, की उम्मीदवारी पर सहमति भी जताई है। उनकी कट्टर समर्थक व भूतपूर्व नगरसेविका सुलभा उबाले ने भी इस चुनाव क्षेत्र से अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की है। मगर अब तक शिवसेना और भाजपा की युति और सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। हालांकि दोनों दलों के आला नेताओं द्वारा युति को लेकर लगातार दावे- प्रतिदावे किये जा रहे हैं। मगर आधिकारिक घोषणा रोज आज- कल पर टाली जा रही है।
इस बीच इरफान सय्यद ने मातोश्री का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा करते हुए आज रूपीनगर के एकता चौक से जनसंवाद यात्रा निकालकर भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से अपने चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी यह यात्रा किसी पद के लिए नहीं बल्कि भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में नव परिवर्तन लाने के लिए है। उनकी इस यात्रा में शिवसेना की जिला संगठक सुलभा उबाले, उपजिला प्रमुख निलेश मुटके, विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट, उपशहर प्रमुख आबा लांडगे, नेताजी काशीद, आशा भालेकर, पूर्व नगरसेविका छबुताई कदम, संगठक अनील सोमवंशी, सर्जेराव भोसले, समन्वयक परशुराम आल्हाट, राहुल गवली, विभागप्रमुख-विश्वनाथ टेमगिरे,  सुखदेव नरले, प्रदीप सपकाल, सतीश दिसले, रूपेश कदम, सचिन सानप, सुनील समगर, अमित शिंदे, किशोर शिंदे, देवा कुलकर्णी आदि शामिल हुए।