पिंपरी विधानसभा पर शिवसेना का दावा कायम

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में पिंपरी चिंचवड़ से महायुति को मिली भारी बढ़त से भाजपा- शिवसेना के इच्छुकों के हौसले बुलंद है। फिलहाल शहर के तीन में से चिंचवड़ और भोसरी विधानसभा भाजपा और पिंपरी विधानसभा शिवसेना के पास है। मोदी लहर के चलते भाजपा के इच्छुकों की नजरें पिंपरी विधानसभा पर भी गड़ गई हैं। भाजपा से लगातार इस निर्वाचन क्षेत्र पर दावा किया जा रहा है। इस पृष्ठभूमि पर शिवसेना से दूसरी बार सांसद चुने गए श्रीरंग बारणे से पूछा गया तब उन्होंने स्पष्ट किया कि, पिंपरी विधानसभा शिवसेना के पास है और उस पर हमारा दावा कायम रहेगा। उनके इस दावे से भाजपा के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।
लगातार दूसरी बार मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद बारणे ने बुधवार को पहली प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें उनसे पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर भाजपा द्वारा लगातार किये जा रहे दावे के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, पिंपरी विधानसभा से शिवसेना के एड गौतम चाबुकस्वार विधायक हैं। उनका निर्वाचन क्षेत्र में काम भी अच्छा है। हालांकि उम्मीदवारी और सीटों का बंटवारे का फैसला पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। मगर पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र पर शिवसेना का दावा रहेगा। बारणे के इस दावे से भाजपा के उन नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है जो मोदी लहर के सहारे इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनने का ख्वाब संजोए बैठे हैं।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान वरिष्ठों के दबाव के चलते भाजपा विधायक व शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप ने शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे के साथ रही अपनी कट्टर दुश्मनी को भुला दिया। दोनों के मनोमिलन के दौरान जो बातें तय हुई थी उसमें बारणे द्वारा भाजपा व जगताप पर लगाये गए सभी आरोप वापस लेने के अलावा पिंपरी विधानसभा की सीट भाजपा को देने की बात शामिल थी। मनोमिलन की प्रेस कांफ्रेंस में बारणे ने अपने आरोपों को तो वापस ले लिया। मगर सांसद चुने जाने के बाद पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में पिंपरी विधानसभा की सीट पर शिवसेना का दावा कायम रखा। ऐसे में विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर भाजपा- शिवसेना के बीच टकराव तय माना जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि पिंपरी की इस सीट से भाजपा की ओर से अण्णा भाऊ साठे महामंडल के अध्यक्ष अमित गोरखे, सांसद अमर साबले की पुत्री वेणु साबले, वरिष्ठ नेता राजेश पिल्ले, भीमा बोबडे, वरिष्ठ नगरसेविका सीमा सावले आदि इच्छुक है।