शिवतारे ने अजीत पवार को बताया बारामती का जनरल डायर

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना, भाजपा, आरपीआई, रासपा, रयत क्रांति संगठन महायुति के प्रत्याशी श्रीरंग बारणे के प्रचार का शुभारंभ वडग़ांव मावल से किया गया। यहां के भेगड़े लॉन्स में उनके प्रचार का शुभारंभ करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को बारामती का जनरल डायर बताकर कहा कि, राष्ट्रवादी को मतदान न करना ही मावल फायरिंग में शहीद हुए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि साबित होगी।
शिवतारे ने आगे कहा, 1991 में अजीत पवार को लोकसभा चुनाव जिताकर बारामती ने जो गलती की उसे अब मावलवासी न दोहराए। पहले पब में नाचनेवाला उनका बेटा अब रथयात्रा में नाच रहा है, आलीशान गाड़ियों में घूमनेवाला आज बैलगाड़ी में घूम रहा है। बिगड़ा हुआ बेटा सुधर गया तो भी चुनाव सार्थ हो जाएगा। दादा कहते हैं मेरे पोते को जिताओ, पोता कहता है मेरे दादा को प्रधानमंत्री बनाओ। यह टिप्पणी करते हुए राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने पवार परिवार पर जमकर हमला बोला।
इस मौके पर शिवसेना की वरिष्ठ नेता व महायुति के समन्वयक डॉ नीलम गोरहे, विधायक व भाजपा के जिला अध्यक्ष बाला भेगड़े, पूर्व विधायक दिगंबर भेगडे, रुपलेखा ढोरे, नगराध्यक्षा चित्रा जगनाडे, पूर्व उपनराध्यक्ष सुनील शेलके, लोणावला की नगराध्यक्षा सुरेखा जाधव, उपनगराध्यक्ष श्रीधर पुजारी, आरपीआई केे पुणे जिलाध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे, शिवसेना के संपर्कप्रमुख बालाभाई कदम, भाजपा के  प्रभारी भास्करराव म्हालसकर, शिवसेना जिलप्रमुुुख (मावल)गजाजन चिंचवडे, पिंपरी-चिंचवड केे शहरप्रमुख योगेश बाबर, रवींद्र भेगडे,  बालासाहेब जांभूलकर, शंकरराव शेलार, संतोष दाभाडे, अविनाश बवरे, शांताराम कदम, गुलाब म्हालसकर, शिवसेना तालुकाप्रमुख राजू खांडभोर, सुरेखा कुंभार, नंदाताई सातकर, एकनाथ टिले, ज्ञानेश्वर दलवी, भारत ठाकूर, चंद्रशेखर भोसले, बालासाहेब घोटकुले, रामनाथ वारिंगे, माऊली शिंदे आदि उपस्थित थे।