शिवसेना नेता नांदगांवकर ने तेज मीटर लगाने वाले रिक्शा चालकों को दी चेतावनी, लिखा फेसबुक पोस्ट

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – अपनी बेबाक राय के लिए सोशल मीडिया में लोकप्रिय और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव से पहले मनसे से शिवसेना में आए नितिन नांदगांवकर का नया वीडियो सामने आया है. कुछ दिनों पहले मुंबई के रिक्शा चालकों द्वारा इलेक्ट्रीकल सर्किट लगाकर मीटर का पैसा बढ़ाने की घटना सामने आई थी. उस वक्त उन्होंने सभी रिक्शा चालकों से इसे बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद फिर से यह मामला सामने आया है. मुलुंड के चेक नाका के एक रिक्शा का प्रत्यक्ष वीडियो नितिन नांदगांवकर ने फेसबुक पर अपलोड किया है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने फेसबुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है, रिक्शा आम जनता के जीवन की यात्रा का एक अभिन्न अंग, एक विश्वास का रिश्ता है. लेकिन इसके जरिये की गई बेईमानी आम जनता को लूटने का हथियार बन गया है. अब देखते-देखते मुलुंड के चेक नाका पर खुलेआम सभी रिक्शा में तेज मीटर लग गया है. आम लोगों को इसके खिलाफ चुप रहने से नहीं चलेगा. हर किसी को आगे आकर विरोध करना चाहिए. जनता अपने काम में व्यस्त रहती है, लेकिन इसका फायदा समाज विरोधी लोग उठाते हैं और हर तरफ तेज मीटर का इस्तेमाल होने लगा है. यह समाज का कैंसर है और इसे ठीक करना होगा.

visit : punesamachar.com