पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह बौखलाए शोएब अख़्तर, कहा सरफराज में दिमाग नहीं…

लंदन : समाचार एजेंसी –  भारत से हार के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। वहां की आवाम पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना कर रही है। इस बीच शोएब अख़्तर का बयान सामने आया है। पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख़्तर बेहद गुस्से में नज़र आ रहे है। उन्होंने पाकिस्तान टीम समेत मैनेजमेंट को बुरी तरह लताड़ा। शोएब ने कप्तान सरफराज अहमद को ब्रेनलेस बताया। मैच समाप्त होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की।
शोएब ने कहा कि सरफराज को टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना चाहिए था। आपको इतिहास के बारे में पता है कि पाकिस्तान कभी भी भारत के विरुद्ध लक्ष्य चेज नहीं कर पाई है। इसके बावजूद भी बिना दिमाग के कप्तान ने गेंदबाजी चुनी। शोएब ने बताया कि पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से बेवकूफ है। टीम का कप्तान मैनेजमेंट के सामने मामू बना हुआ है। वह कुछ नहीं जानता और वो कुछ नहीं कर सकता। जैसे दसवीं क्लास के बच्चे को कुछ करने की कहा जाता है वैसे ही उसके साथ हो रहा है।

गुस्सा निकालने हुए शोएब ने बताया कि हसन अली का मन सिर्फ T20 क्रिकेट खेलने का है। बाबर आजम को लेकर शोएब ने बताया कि बिना कारण के ही उसे बड़ा बैट्समैन बना दिया गया है। इमाम उल हक को कवर ड्राइव खेलना नहीं आता है। शोएब अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं।