शॉकिंग! बसों में महिला यात्रियों से 4 लाख 39 हजार का माल चोरी, पुलिस के छूटे पसीने!

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पीएमपी और एसटी में यात्रा करने वाली महिलाओं के सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. चोरों द्वारा अलग-अलग घटनाओं में महिला यात्रियों से 4 लाख 39 हजार रुपए का सामान चोरी की जानकारी सामने आई है. गहने और 7 हजार 800 रुपए कैश  चोरी इस संबंध में सहकारनगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार की दोपहर पौने दो बजे शिकायतकर्ता महिला स्वारगेट से करमाला जाने के लिए एसटी बस से चढ़ रही थी. त्योहर की छुट्टी होने की वजह से एसटी बस स्टैंड में काफी भीड़ थी. भीड़ में बस में चढ़ने के दौरान महिला के पॉलीथिन से सोने के गहने और 7 हजार 800 रुपए कैश किसी ने निकाल लिए. बस में चढ़ने के बाद महिला ने अपना पॉलीथिन खोजा, तो पॉलिथीन से माल चोरी होने की घटना सामने आई. पुलिस सब-इंस्पेक्टर एम.एस. त्र्यंबके मामले की जांच कर रहे हैं.

महिला के हाथ 52 हजार रुपए के सोने के कंगन

दूसरी घटना में पुणे-सातारा रोड पर पीएमपी बस से यात्रा कर रही सीनियर सिटीजन महिला के हाथ 52 हजार रुपए के सोने के कंगन किसी ने खोल लिया. इस मामले में कोरेगांव पार्क क्षेत्र में रहने वाली सीनियर सिटीजन महिला ने कोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता महिला पिछले सप्ताह कात्रज से लोहगांव रूट पर बस से यात्रा कर रही थी. सातारा रोड में जब बस रुकी तो महिला बस में चढ़ी. वहां से वह स्वारगेट गई. यात्रा के दौरान चोर ने महिला के हाथ से 52 हजार रुपए का सोने का कंगन चोरी कर लिया. पुलिस हवलदार नाईक मामले की जांच कर रहे हैं.

पीएमपीएमएल से यात्रा करने वालों के साथ चोरी होने की घटनाएं काफी बढ़ गई है. इस तरह की घटनाओं को रोकने और चोरों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की पुलिस कोे सीनियर पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं.  शहर में पीएमपीएमएल बस स्टैंड और एसटी स्टैंड परिसर में गश्त लश्त लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. पीएमपीएमएल बस स्टैंड और एसटी स्टैंड परिसर में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. इन चोरों को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है.

visit : punesamachar.com