शॉकिंग! पति की हत्या कर शव को कीचन में दफनाया, एक महीने तक उसी कीचन में बनाती रही खाना, ऐसे खुला पोल

मध्य प्रदेश : समाचार ऑनलाइन –  मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या करके उसका शव किचन में ही दफना दिया है. इतना ही नहीं इसके बाद महिला इस कीचन में एक महीने तक खाना बनाती रही.

पति की हत्या कर किचन में दफनाया, एक महीने तक पत्नी बनाती रही उसी चूल्हे पर खाना

बताया जाता है कि 32 साल की प्रमिला नाम की महिला ने इस घटना को अंजाम दिया. प्रमिला ने अपने पति महेश बैनेवाल की हत्या कर उसका शव कीचन में दफना दिया. इसी बीच गुरुवार को अनूपपुर की पुलिस ने महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. महेश पिछले एक महीने से लापता बताया जा रहा था. 22 अक्टूबर को महेश की पत्नी प्रमिला ने अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी.

पति की हत्या कर किचन में दफनाया, एक महीने तक पत्नी बनाती रही उसी चूल्हे पर खाना

21 नवंबर को इस मामले में एक नया मोड़ आ गया
पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी तभी 21 नवंबर को इस मामले में एक नया मोड़ आ गया. 21 नवंबर को महेश के बड़े भाई अर्जुन बैनेवाल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई के घर में कुछ संदिग्ध है. उसने बताया कि वह अपने भाई के घर कई बार गया लेकिन उसकी पत्नी ने उसे टरका दिया.

पति की हत्या कर किचन में दफनाया, एक महीने तक पत्नी बनाती रही उसी चूल्हे पर खाना

पुलिस को कीचन में बदबू का एहसास हुआ
अमरकंटक थाने के एसएचओ भानू प्रताप सिंह ने बताया कि इस सूचना के बाद जब महेश के घर गए तो उन्हें कुछ बदबू का एहसास हुआ. जब वे कीचन की तरफ बढ़े तो यह बदबू और तेज हो गई. जब हमने उस जगह को खुदवाया तो वहां से एक शव  मिला.

पति की हत्या कर किचन में दफनाया, एक महीने तक पत्नी बनाती रही उसी चूल्हे पर खाना

प्रमिला ने मामला खुलने के बाद बताया कि उसके पति का अपने बड़े भाई गंगाराम बैनेवाल की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इसलिए गंगाराम और उसने मिलकर महेश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. लेकिन गंगाराम ने इसका विरोध किया और कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. प्रमिला और महेश के चार बच्चे हैं और चारों लड़कियां है.

visit : punesamachar.com