SHOCKING: ऑनलाइन ‘गेम’  का एक और शिकार! ‘रम्मी’ में आर्थिक नुकसान होने से इंजीनियरिंग छात्र ने लगाई ‘फांसी’

उस्मानाबाद : समाचार ऑनलाइन – आजकल ऑनलाइन गेमिंग की लत, बेहद ही चिंता का विषय है. कई कॉलेज के युवा घंटों तक मोबाइल पर गेम खेलते नजर आते हैं. इसे ऑनलाइन गेम खेलने वालों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है. आए दिन खबर आती रहती है कि ऑनलाइन गेम की लत से युवावर्ग अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं. अब एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना उस्मानाबाद में हुई है.  यहां इंजीनियरिंग के एक छात्र ने ऑनलाइन रम्मी गेम में वित्तीय नुकसान होने के कारण फांसी लगाकर, अपनी ही जान ले ली. मृतक की पहचान श्री कृष्ण हरि भोसले (आयु-25,नि- हिंगलजवाड़ी) के रूप में हुई है.

ऑनलाइन गेम में पैसे हारने से था तनावग्रस्त

श्री कृष्णा इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष का स्टूडेंट था. वह लगातार मोबाइल पर ‘जंगली’  नामक का खेलता  रहा था. इस खेल में वह पैसा हार गया था. इस आर्थिक नुकसान के कारण उसने रविवार सुबह को अपने ही घर छत से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में श्री कृष्ण के चचेरे भाई धनाजी भोसले ने ढोकी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करवाया है. एएसआई डी.एम. चव्हाण ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया. फिलहाल मामले की आगे की जांच की जा रही है.

क्या है यह ऑनलाइन ‘जुआ’ गेम ?

इस जुआ खेलने के लिए कोई खास जगह की जरूरत नहीं होती. इस रम्मी के खेल को कहीं भी ऑनलाइन ग्रुप बनाकर मोबाईल पर खेला जा सकता है. इन दिनों यह ऑनलाइन गेम ने युवकों को अपने शिकंजे में ले रखा है. युवा इन खेलों के आदी हो रहे हैं, जिससे उनके शरीर व दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं.