शॉकिंग ! गुजरात के सूरत में मास्क नहीं पहनने को लेकर महिला को कब्जे में लेकर हवलदार ने किया बलात्कार; परिसर में मची खलबली 

 

नई दिल्ली, 17 जून : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये खास सावधानी बरती जा रही है।  मास्क नहीं लगाए पाने जाने पर दंड वसूला जा रहा है।  इसी से जुडी एक भयानक घटना सामने आई है।  गुजरात के सूरत से एक शॉकिंग खबर सामने आई है।  यहां एक महिला ने मास्क नहीं लगाए जाने की वजह से पुलिस हवलदार दवारा बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।  बिना मास्क लगाए   घूमने का आरोप लगाते हुए हवलदार ने महिला को पकड़ा था. सूरत के उमरपाडा पुलिस स्टेशन में यह हवलदार कार्यरत है।

मास्क नहीं लगाने की वजह से कड़ी कार्रवाई की धमकी देते हुए हवलदार महिला को अपने साथ लेकर गया। इसके बाद हवलदार ने महिला के साथ बलात्कार किया और उसके कई कई महीनों तक बार-बार महिला के साथ बलात्कार किया।  महिला दवारा हवलदार पर बलात्कार का आरोप लगाए जाने के बाद हवलदार की पत्नी ने पीड़ित महिला की जाती को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है।  पुलिस हवलदार का नाम नरेश कपाड़िया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 2020 के लॉकडाउन में पलसाना में रहने वाली पीड़ित महिला दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली थी।  इसी दौरान आरोपी हवलदार ने मास्क नहीं पहनने को लेकर महिला को रोका और कार्रवाई करने की धमकी देकर उसे अपने साथ लेकर गया। इस महिला को पुलिस स्टेशन ले जाने की बजाय उसे नवसारी के एक निर्जन स्थान में लेकर गया और उसे बेहोश किया- मारपीट करने के साथ बलात्कार किया।  महिला ने बताया कि हवलदार ने उसके कई फोटो खींचे और वीडियो बना लिया।  इसके बाद इन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा।