SHOCKING: अलवर में एक बार फिर हुई मॉब लिंचिंग की घटना,  VIDEO वायरल

अलवर (राजस्थान) : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ दिनों से अलवर के पहलू खान मॉब लिंचिंग केस से देश का माहौल गरमाया हुआ है था कि अब यहाँ से एक और ऐसा मामला सामने आ गया है. अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के मुसखेड़ा गांव में एक और मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. यहाँ शनिवार की देर रात तक एक युवक को चोर समझकर रस्सी से बांधकर रखा गया और बुरी तरह पिटाई की गई है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही एक बार फिर हुई  इस तरह की घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े कर दिए हैं.

मामले की जाँच कर रहे किशनगढ़बास के थानाधिकारी मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि, मुसखेड़ा गांव के ग्रामीणों ने मुबारिक खान को चोर समझकर पिटाई कर दी. उसे रात भर लोहे के एंगल से बांधकर रखा गया था.

पूछ्ताछ में पीड़ित युवक ने बताया कि वह गांव में अपने रिस्तेदार के यहां मिलने आया था. लेकिन भीड़ ने पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर दी.

हालाँकि आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मामले में पीड़ित की आपबीती सुनने के बाद भी पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है. बल्कि मामले को सुलझाने में लगी हुई है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवालियां निशान खड़ा हो रहा है.