शॉकिंग ! दसवीं की टॉपर छात्रा ने फीस के पैसे नहीं होने पर आत्महत्या की 

जलगांव : समाचार ऑनलाइन – दसवीं का टॉपर था. आगे भी ऐसी सफलता के लिए उसने कोचिंग क्लास ज्वाइन की थी. लेकिन फीस के पैसे नहीं होने की वजह से और पिता को परेशान होता देखकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह चौंकने वाली घटना शनिवार को दोपहर सामने आई. मृतक युवती का नाम यामिनी प्रमोद पाटिल (उम्र 17, नि. भादली, जलगांव ) है.
बारहवीं में सफलता पाने की उसकीं इच्छा थी
यामिनी शहर की दसवीं की टॉपर थी. वह जलगांव शहर की कॉलेज में साइंस में पढ़ रही थी. दसवीं की तरह बारहवीं में सफलता पाने की उसकीं इच्छा थी. इसके लिए उसे कोचिंग क्लास लगाने की इच्छा थी. उसके पिता ने कॉलेज और कोचिंग क्लास का पैसा जमा किया था. बाकी पैसे जल्द भरने का भरोसा उसके पिता ने यामिनी को दिया था. इसकी वजह से यामिनी कॉलेज और कोचिंग जाती थी. लेकिन बाकी पैसे नहीं भरने की वजह से कॉलेज और कोचिंग क्लास में उसे बार बार कहा जाता था. एक तरफ पैसे नहीं भर पाने और दूसरी तरफ पिता को परेशान देखकर उसने शनिवार को दोपहर जहर खाकर जान दे दी.