SHOCKING: ‘किन्नर’ बनने से किया इंकार तो काट ही डाला ‘प्राइवेट पार्ट’; सड़क पर तड़पने को छोड़ा  

–    नशीला पदार्थ पीलाकर दो किन्नरों ने शरीर से अलग किया ‘प्राइवेट पार्ट’

–    डांस के शौक ने जिन्दगी बना दी ‘नरक’

समाचार ऑनलाइन- लोगों के लिए दुआएं मांगने वाले किन्नर समाज का कोई सदस्य अपनी लालच के लिए किस हद तक बर्बर हो सकता है; उसका एक ताजा उदाहरण हम आगे आपको बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप सन्न रह जाएंगे. बर्बरता की सारी सीमा लांघने वाले इस किन्नर का नाम है ‘बबली’ है, जिसने पैसों की लालच में एक युवक को सदा के लिए ‘नपुंसक’ बना दिया है. आज वह युवक अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस भी युवक की मदद करने की बजाय, उसे दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर दिया है. इस घटना की खबर फैलते ही लोगों के मन में आक्रोश व्याप्त हों गया है.

डांस के शौक ने दे दिया जिन्दगी भर का घाव

बता दें कि यह मामला हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब निवासी कुलदीप को डांस करना बेहद पसंद था, तो वह किन्नरों की डांस मंडली में शामिल हो गया. उसका डांस लोगों को खूब पसंद आने लगा, कमाई भी रातों रात बढ़ गई. उन्होंने कुलदीप को हमेशा के लिए अपनी मंडली का सदस्य बनाने के लिए कुलदीप को किन्नर बनाने की ठान ली. बार-बार कुलदीप से अपना सेक्स चेंज करने के लिए दबाव डाला गया,लेकिन कुलदीप नहीं माना. फिर क्या था मंडली की किन्नर बबली और पायल को तो बस पैसा चाहिए था. बता दें कि बबलीहरियाणा के बिलासपुर तथा पायल हिमाचल के काला आम की रहने वाली है.

धारदार हथियार से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट

इसके बाद जो हुआ वो रोंगटे खड़े करने वाला है. उसके बाद दोनों किन्नर उसे किसी बहाने से बिलासपुर ले गए और उसे वहां धोखे से नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया. इतना ही नहीं क्रूरता से दोनों किन्नरों ने कुलदीप के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से शरीर से अलग काट कर फ़ेंक दिया. इस जघन्य वारदात के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उसे खून से सना तडपने के लिए सड़क पर फ़ेंक दिया.

पुलिस ने भी हंसी उड़ा कर, दर-दर भटकने के लिए किया मजबूर  

कुलदीप जैसे-तैसे बच गया, लेकिन चार दिन बाद जब उसे होश आया तो, अपनी हालत देख कर अवाक् रह गया. इसके बाद बड़ी मशक्कत से वह हिमाचल पुलिस के पास अपना दुःख लेकर पहुंचा, लेकिन वहां उसकी मदद करने की बजाय पुलिस वालों ने उसका मजाक बनाया. इतना ही नहीं यह कह कर उसे भेज दिया कि यह हरियाणा पुलिस का मामला है. इतनी दयनीय हालत को देखते हुए भी हरियाणा पुलिस और हिमाचल पुलिस ने उसे एक फुटबाल बना कर रख दिया है.

बेबस माँ बेटे को देख बहा रही है आंसू

वही कुलदीप की माँ अपनी बेटे की हालत पर लगातार आंसू बहा रहीं हैं. कुलदीप की माँ कहती हैं कि बबली की काफी पहचान हैं, इसलिए पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है.

आख़िरकार बिलासपुर पुलिस दे दर्ज की शिकायत

आख़िरकार कुलदीप ने पोंटा में स्थानीय मीडिया का सहारा लिया जिसके बाद उसकी एफआईआर दर्ज कर बिलासपुर भेजी गई है. इस मामले पर बिलासपुर पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात जारी है.