Shocking: मुड़ी गर्दन के साथ दर्द में जी रही है ये 11 साल की मासूम  

–    जन्म से नहीं थी ऐसी

–    8 महीने की थी जब गिर गई थी उसके बाद से टेड़ी हुई गर्दन आज तक सीधी नहीं हों पाई है  

समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान के सिंध में एक ऐसी लड़की है जिसकी गर्दन 90 डिग्री के कोण पर मुड़ गई है, जिसे देखकर आम लोग तो छोड़ों डॉक्टर्स भी हैरान हो गए हैं.  11 साल की अफशीन कुंभार की गर्दन जन्म से ऐसी नहीं थी. बचपन का खेल उसे ना जाने कब तक के लिए यह बीमारी दे गया है.

ऐसे कैसे घूम गई गर्दन ?

अफशीन कुंभार जब मात्र 8 महीने की थी, तब खेलते समय उसकी गर्दन में चोट लग गई थी. उसके बाद से अफशीन गर्दन को सीधी ही नहीं रख पा रही है. रोजमर्रा के काम में भी उसे भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. इसी वजह से वो स्कूल जाने में भी असमर्थ हो गई है.

अफशीन को है ठीक होने की आस !

दर्द से कराहती अफशीन हमेशा इस आस में रहती है कि एक दिन वह ठीक हो जाएगी, लेकिन माली हालत खराब होने के कारण उसके सही होने का सपना धुंधलासा जाता है.

झाडू-पोछा करके घर चला रही है 52 साल की माँ

सिंध के मिठी में वह परिवार के साथ रहती है. उसकी 52 साल की मां जमीलन है. पिछले साल कैंसर से पिता की मौत हो चुकी है. मां जमीलन दूसरे के घरों में झाडू पोछा करके करीब 500 रुपए महीने में मुश्किल से बच्चों का पेट पाल रही है. 27 साल का बड़ा भाई मोहम्मद याकूब है. वो मोबाईल शॉप पर काम करता था,लेकिन बहन को डॉक्टरों के पास बार-बार ले जाने के कारण काम भी छोड़ना पड़ा.

अफशीन की हालत देख डॉक्टर्स भी हैरान

डॉक्टर भी यह देखकर हैरान है कि उसकी मुड़ी हुई गर्दन की असल वजह क्या है. डॉक्टरों का मानना है कि अफशीन कुंभार को मांसपेशियों की बीमारी है, जिसकी वजह से उनकी गर्दन गंभीर रूप से मुड़ी हुई है.  इस अवस्था को मेडिकल भाषा में टॉर्टिकोलिस कहा जाता है.

भाई ने की मदद की अपील

याकूब के मुताबिक डॉक्टरों ने हमें बताया कि सफल सर्जरी की संभावना करीब 50% ही है. अब हम इस चिंता में है कि उसका भविष्य क्या होगा. हमारे पास पैसे नहीं है तो सर्जरी कैसे करवाएँगे? ये फिक्र हमे खाए जा रही है. अपनी लाचारी बयाँ करते हुए याकूब ने सरकार और स्थानीय लोगों से उसकी बहन की सर्जरी करवाने में मदद की अपील की है.