शॉकिंग ! एक ही पटरी पर चल रही थी दो ट्रेनें, आमने-सामने से हुई टक्कर में डब्बे हवा में उड़े, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना (VIDEO)

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो ट्रेन एक दूसरे पर चढ़ने से बड़ी घटना घटी. इस घटना में ड्राइवर समेत 16 लोग जख्मी हो गए. इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक्सीडेंट काफी तेज़ हुआ है. ये देखकर आप आप चौंक जाएंगे।

सीसीटीवी फुटेज में क्या है 
वीडियो में आप देख सकते है कि दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ गई है. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. वीडियो में नज़र आ रहा है कि ट्रेन के डब्बे बड़ी संख्या में हवा में उड़ गए।  एक ट्रेन के 6 डब्बों को नुकसान पहुंचा है. दूसरी ट्रेन के तीन डब्बे दुर्घटनाग्रष्त हुए है. दुर्घटना में जख्मी हुए 16 लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
ड्राइवर जख्मी 
सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर लिंगमपल्ली-फलकनुमा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम  की गाडी कुर्नूल-सिकंदराबाद रेलवे इंटरसिटी एक्सप्रेस आपस में टकरा गई. इसमें 16 यात्री जख्मी हो गई.
कई गाड़िया रद्द 
रेल मंत्रालय ने हल्का जख्मी यात्रियों को 5 हज़ार रुपए जबकि गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को 25 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इस घटना की वजह से कई गाड़ियां रद्द हो गई. कई गाड़ियों के रूट बदल दिए गए.