‘हडळ’ फिल्म की शुटिंग शुरू

पुणे | समाचार ऑनलाइन

‘हडळ’ इस नई फिल्म का चित्रीकरण शुरू हुआ है। यह फिल्म भयपट पर आधारित है।  आर. डी. फिल्म्स प्रोडक्शन  अंतर्गत निर्माता राजेश-दिनेश की जोडी ‘हडळ’ फिल्म में दिखेगी। दिग्दर्शक राकेश भारद्वाज ने दिग्दर्शन किया है। कथा, पटकथा और संवादलेखन राकेश बबन दुर्योधन ने किया है। इस फिल्म का मुहूर्त हाली में मुंबई के माटुंगा स्थित स्टेटस होटल में संपन्न हुआ।

[amazon_link asins=’B07CTVNRDV,B00W6ZUMW8,B076P8GF7S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’021fa6ed-97df-11e8-8247-2300acf4f8f0′]

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखक अरविंद जगताप, अभिनेत्री स्मिता तांबे सहित फिल्म के कलाकार और तंत्रज्ञ मंडली सहीत मराठी-हिंदी फ्लिम सृष्टी के मान्यवर उपस्थित थे। इस फिल्म की कथा कोकण के निसर्गरम्य भूमी पर चित्रीत की जाने वाली है।