Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, अभिनेता शरद केलकर, IPS रवींद्र शिसवे, IPS कृष्ण प्रकाश, IAS डॉ. सागर डोईफोडे के साथ कई मान्यवरों ने किए ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के श्री के दर्शन, की आरती

विसर्जन जुलूस शाम 7 बजे निकलेगी – ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के श्री के दर्शन करने के लिए मंगलवार को अभूततपूर्व भीड़ जमा हुई थी. गणेशोत्सव के 8वें दिन होने के कारण दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लंबी लाइनें लगी थी. भारी भीड़ के बावजूद अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, अभिनेता शरद केलकर, मुंबई रेलवे पुलिस के पुलिस आयुक्त रवींद्र शिसवे, पिंपरी-चिंचवड के पूर्व पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस महानिरीक्षक कृष्ण प्रकाश, जम्मू-कश्मीर कुपवाडा जिले के पूर्व जिलाधिकारी और फिलहाल दीव-दमण के सचिव के तौर पर कार्यरत डॉ. सागर डोईफोडे, निर्देशक महेश लिमये, अभिनेत्री हृता दुर्गुले और गायिका सावनी रवींद्र के साथ कई मान्यवरों ने श्री के दर्शन किए. इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन ने सभी मान्यवरों को सन्मानित किया.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

 

सुबह 9 बजे अभिनेत्री हृता दुर्गुले और गायिका सावनी रवींद्र की उपस्थिति में ढाई हजार लड़कियों ने ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन’ के सामने अथर्वशीर्ष पाठ किया. इस दौरान परिसर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इस दौरान हजारों भक्तों ने दर्शन के लिए भीड़ की थी. शाम पांच बजे के करीब सुप्रसिध्द ‘चिंतामणी म्युजिकल ग्रुप’ का ‘लाइव बेंजो’ने अपनी प्रस्तुति देने की शुरुआत की. शाम साढ़े सात बजे तक ‘चिंतामणी लाईव बेंजो’ का वादन शुरू था.(Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune)

 

हजारों भक्तों ने इस वादन का दिल से आनंद उठाया. सैकड़ों भक्तों ने अपने मोबाइल में ‘चिंतामणी लाइव बेंजो’ के वादन का वीडियो रिकॉर्ड किया जबकि कईयों ने सेल्फी लेकर आनंद व्यक्त किया. शाम साढ़े सात बजे के करीब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और सनदी अधिकारी डॉ. सागर डोईफोडे का भवन में आगमन हुआ.

 

रकुल प्रीत सिंह और डॉ. सागर डोईफोडे और निर्देशक महेश लिमये के हाथों महाआरती की गई. इसके बाद ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन ने उन्हें सम्मानित किया. डॉ. डोईफोडे ने पत्नी के साथ महाआरती की. घंटे भर से अधिक समय तक अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ट्रस्ट परिसर में थी. कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली. पुनीत दादा बालन से संवाद करने के बाद उन्होंने भक्तों को भी संबोधित कर अपनी गणेशोत्सव को लेकर भावना व्यक्त की. खुद को बाप्पा की महाआरती के लिए आमंत्रित करने पर उन्होंने पुनीत दादा बालन के प्रति आभार जताया.

रात 9 बजे के करीब आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश और अभिनेता शरद केलकर का आगमन हुआ. उनके हाथों बाप्पा की आरती की गई. रात में बारिश शुरू होने के बावजूद भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही थी. देर रात तक भक्तों का दर्शन के लिए लाइन लगी हुई थी. देर रात मुंबई रेलवे पुलिस के पुलिस आयुक्त रवींद्र शिसवे का आगमन हुआ. उन्होंने भी बाप्पा के दर्शन किए. उन्हें पुनीत दादा बालन ने सम्मानित किया.

विसर्जन जुलूस शाम 7 बजे निकलेगी

‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ का जुलूस गुरूवार की शाम 7 बजे निकलेगा. यह ट्रस्ट की तरफ से स्पष्ट किया गया है. जुलूस में समर्थ पथक, रमणबाग पथक, श्रीराम पथक शामिल है. मर्दानी खेल भी पेश किया जाएगा. यह जानकारी ट्रस्ट के ट्रस्टी और उत्सव प्रमुख पुनीत दादा बालन ने दी है.