श्रीरंग बारणे अधिक वोटों से चुनाव जीतने वाले राज्य के तीसरे सबसे बड़े प्रत्याशी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  राज्यभर के आकर्षण का केंद्र रहे मावल लोकसभा क्षेत्र  से चुनाव जीते शिवसेना के श्रीरंग बारणे राज्य में सर्वाधिक लीड के साथ चुने जाने वाले तीसरे नंबर के प्रत्याशी हैं। 52।65% मतदाताओं ने उनके पक्ष में वोट डाला। राज्य में सर्वाधिक लीड के साथ विजयी रहे प्रत्याशियों में कोल्हापुर के शिवसेना के संजय मंडलिक पहले तथा ठाणे में शिवसेना के प्रत्याशी राजन विचारे दूसरे नंबर पर रहे। उल्लेखनीय है कि सभी जगहों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने भारी लीड के साथ चुनाव जीता, मगर महाराष्ट्र में सर्वाधिक लीड प्राप्त करने वाले पहले तीन प्रत्याशी शिवसेना के हैं।

मावल लोकसभा क्षेत्र में 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। यहां 22,97,405 में से 13,66,818 (59%) मतदाताओं ने मतदान किया। इसके लिए 2,504 मतदान केंद्र बनाए गए थे। शिवसेना के श्रीरंग बारणे के समर्थन में 7,20,663 वोट डाले गए। 52।65% मतदाताओं ने श्रीरंग बारणे को चुना। उनके प्रतिद्वंदी एनसीपी के पार्थ पवार के पल्ले 5,04,750 वोट पड़े। इस क्षेत्र में पहली बार पवार परिवार के प्रत्याशी की हार तथा राज्य में तीसरे नंबर पर सर्वाधिक लीड के साथ चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में श्रीरंग बारणे चर्चित हो गए हैं।

कोल्हापुर के शिवसेना प्रत्याशी उन्मेष पाटिल ने 7,13,874 वोट लेकर सर्वाधिक लीड की सूची में चौथा नंबर दर्ज कराया। दूसरे नंबर पर रहे ठाणे क्षेत्र के शिवसेना के राजन विचारे ने 7,40,969 वोट बटोरे। मावल क्षेत्र के  शिवसेना के प्रत्याशी श्रीरंग बारणे 7,20,663 वोट अपने पल्ले डलवाकर राज्य में तीसरा क्रमांक प्राप्त किया।  चौथे नंबर पर रहे जलगांव के बीजेपी प्रत्याशी उन्मेष पाटिल ने 7,13,874, पांचवें नंबर पर मुंबई के बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी ने 7,06,678, छठे नंबर पर अहमदनगर के बीजेपी प्रत्याशी सुजय विखे ने 7,06,660 वोट प्राप्त किए। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे जालना सीट पर 6,98,019 वोट प्राप्त कर सातवें नंबर पर रहे।

बारामती सीट पर एनसीपी की सुप्रिया सुले ने 6,86,714 वोटों के साथ आठवां, बीड़ में बीजेपी की प्रीतम मुंडे ने 6,78,175 वोट  प्राप्त कर नौवां तथा लातूर के बीजेपी के सुधाकर श्रुंगारे ने 6,61,495 वोटों के साथ दसवें नंबर पर रहे। ग्यारहवें नंबर पर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने 6,60,221 वोट प्राप्त किए। बारहवें नंबर पर रावेर क्षेत्र में बीजेपी की रक्षा खड़से ने 6,55,386, तेरहवें नंबर पर भंडारा-गोंदिया क्षेत्र से बीजेपी के सुनील मेंडे ने 6,50,243 तथा चौदहवें नंबर पर रहीं बीजेपी की डॉ। हिना गावीत ने 6,39,136 वोट प्राप्त किए।