शुभेंदु अधिकारी और टीएमसी के समर्थक भिड़े, बंगाल के मिदनापुर में बवाल

कोलकाता. ऑनलाइन टीम

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई खूनी संघर्ष में तब्दील होता जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस अपना वर्चस्व दरकने नहीं दे रही है, तो भाजपा उसे लगातार घेर रही है। इसी वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार को मिदनापुर में बवाल हो गया। पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं। बता दे कि शुभेंदु अधिकारी हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।  ताजा घटना शुभेंदु अधिकारी का गढ़ कहे जाने वाले मिदनापुर में ही हुई है।

दरअसल, शुभेंदु के बीजेपी के पाले में चले जाने के बाद से तृणमूल कांग्रेस और आक्रामक हो गई है। उसे उसके जनाधार खोने का खतरा सता रहा है। बीते हफ्ते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दो दिन का दौरा किया था। इस दौरे पर ही 19 दिसंबर को मिदनापुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जहां शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए। शुभेंदु के अलावा उनके भाई और कई दूसरे टीएमसी व अन्य पार्टियों के नेता भी बीजेपी के साथ आ गए।

गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से लगातार ये आरोप लगाए जाते हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़े लोग गुंडागर्दी करते हैं और बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं।   बीजेपी नेताओं कहना है कि संसदीय चुनाव से हैदराबाद नगर निगम व राजस्थान के पंचायत चुनाव तक बीजेपी की शानदार सफलता से घबरा कर ममता दीदी ने संतुलन खो दिया है। राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट, हमले और हत्या तक की घटनाओं पर राष्टीय दलों के मौन से राज्य में संत्तापोषित राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। ममता बनर्जी के शासन में प्रदेश पूरी तरह कानून के राज से विहीन हो चुका है।