बजट के बाद से ही उफान पर बाजार… 358 अंक चढ़कर 50600 के पार बंद हुआ सेंसेक्स

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : आम बजट पर देश के शेयर बाजार ने काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दी है और लगतार दे भी रहा है। बजट से खुश निवेशकों लिवाली से बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखी जा रही है। बीते छह सत्रों की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो बजट के बाद बाजार में इतनी बड़ी तेजी पहले कभी नहीं देखी गई।

लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जैसे ही आरंभ हुआ शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ने लगे। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 2,400 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 48,700 के पार चला गया और निफ्टी भी 14,300 के ऊपर तक चढ़ा। लगातार गुलजार बाजार गुरुवार को भी कुलांचे भरता नजर आया। आज गुरुवार को बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई, लेकिन अंत में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह फिर से रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50614.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.70 अंक (0.71 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,895.65 के स्तर पर बंद हुआ।
अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है। इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल देखा गया और यह उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

बुधवार को सेंसेक्स 458.03 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 50255.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 142.10 अंक (0.97 फीसदी) की बढ़त के साथ 14789.95 के स्तर पर बंद हुआ था।