‘सिंधी प्रीमियर लीग सीजन – 2’ का शानदार आगाज़

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सिंधी समुदाय के युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सिंधी संस्कृति को संरक्षित करने और सामाजिक भावना के साथ सामाजिक संगठनों की मदद करने के उद्देश्य शुरु किये सिंधी प्रीमियर लीग सीज़न-2 की शुरुवात शानदार हुई। पिंपरी के मृणाल क्रिकेट ग्राउंड पर यह प्रतियोगिता होने जा रही है। पूर्व रणजी प्लेयर कैलास घटानी, जयहिंद हायस्कुल के पूर्व प्राचार्य पटेल जवहराणी के उपस्थिति में यह समारोह हुआ। उद्घाटन के समय, ग्रामीण क्षेत्रों से आये जरूरतमंद छात्रों के लिए काम करनेवाली विद्यार्थी सहायक समिती और मूकबधिरों के लिए काम करनेवाले सुहृद मंडल यह दोनों संस्थांओ को 50-50 हजार रुपयों का डोनेशन दिया गया।

image.png

जानकारी के मुताबिक, 18 दिसंबर तक यह क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, और इसका सीधा प्रसारण सिंधी प्रीमियर लीग फेसबुक पेज से किया जा रहा है। उद्घाटन के समय क्रिकेटपटू रोहित मोटवानी, उद्योजक गणेश कुदळे, संयोजक कन्वल खियानी, हितेश दादलानी, कमल जेठानी, अंकुश मुलचंदानी, नरेश नशा, करण अस्वाणी, अवि तेजवानी, अवि इसरानी, रवी दर्यानी आदी उपस्थित थे। विद्यार्थी सहायक समिती की और से कार्यकारी विश्वस्त तुकाराम गायकवाड, विश्वस्त दिनकर वैद्य, नंदकुमार तलेकर इन्होने, तो सुहृद मंडल की ओर से चेयरमैन श्रीकांत सरपोतदार, अनुराधा फाटरपोड, रजनी फडके इन्होने डोनेशन चेक का स्विकार किया। इस समय खिलाडीयों के साथ मैदान पर आये उनके बच्चे ने सबका ध्यान पाया। उदघाट्न समारोह के बाद पहला मैच मस्तकलंदर और सिंधफूल रेंजर्स के बीच हुआ। यह मैच सुपर ओहर मे सिंधफूल रेंजर्सने जिता। दुसरे मॅच मे मोहेंजदरो वोरीअर्स पर दादा वासवानीज ब्रिगेड ने जीत हासिल की। तभी तीसरे मैच मे गुरुनानक नाइट्स को परभूत करके इंडस डायनामॉस ने मैच को जीता।

image.png

इस दौरान कैलास घटानी ने कहा कि “सिंधी समाज के युवाओं ने खेल मे आने के लिये यह लीग महत्त्वपुर्ण है। कोई भी खेल आपके स्वास्थ्य को तंदरुस्त रखता है।  यह अच्छा है कि हम वर्तमान में टेनिस बॉल से खेल रहे हैं लेकिन भविष्य में इसे लेदर की गेंद पर खेला जाना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं के कारण, सिंधी समुदाय के खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना पसंद करूंगा,”

पटेल जवहारानी ने कहा कि ”खेल के साथ-साथ, इन सिंधी युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करनेवाले सामाजिक संस्थानों को सम्मानित करके एक नया कदम उठाया है. इससे सिंधी समुदाय को सामाजिक कार्यों मे आगे रहेगा साथ-साथ खेलो मे भी उत्कृष्टता प्राप्त करना जारी रहेगा |’ इस प्रतियोगिता मे कुल मिलाकर 12  टिम ने सहभाग लिया।  प्रत्येक टीम का नाम सिंधी समाज और संस्कृती से जुडा हुआ है।

जिसमें मस्त कलंदर (गीता बिल्डर्स, मयूर तिलवानी), सुलतान ऑफ सिंध (आशुतोष चंदीरमणि, चंदीरमणि असोसिएट्स), मोहेंजोदरो वॉरियर्स (मिलेनियम सेमीकंडक्टर, हरीश अभिचंदानी), सिंधफूल रेंजर्स (अनूप झमटानी, झमटानी ग्रुप), एसएसडी फाल्कन (विकी सुखवानी, सुखवानी लाइफस्पेस), इंडस डायनामॉस (सुमित बोदानी, शगुन टेक्सटाईल), दादा वासवानीज ब्रिगेड (अनिल अस्वाणी, अस्वाणी प्रमोटर अँड बिल्डर), झुलेलाल सुपरकिंग्ज (पियुष जेठानी, जेठानी ग्रुप), हेमू कलानी ग्लॅडिएटर्स (बिपिन डाखनेजा, ट्रिओ ग्रुप), गुरुनानक नाइट्स (प्रकाश रामनानी, पीव्हीआर टाईल्स वर्ल्ड), संत कंवरम रॉयल्स (राहुल लाडकानी, व्हीआरए रोहित सेल्स), आर्यन युनायटेड (राजीव मोटवानी, रोहित इन्फ्रा) ऐसे टिम के नाम हैं।

सुखवानी लाईफ स्पेसेस, बालाजी होम्स (चंडीरामणी असोसिएट्स), नुरिया होमेटेल हॉस्पिटॅलिटी (सागर व निखिल सुखवानी), रवि बजाज और रोहित तेजवानी, झिरो ग्रॅव्हिटी बार अँड किचन (ऋषी तेजवानी), उत्तम केटरर्स (नवजीत कोचर), बॉम्बे सॅन्डविच (मनीष मनसुखानी), विशाल प्रॉपर्टीज (विशाल तेजवानी) अँड सुखवानी बिल्डर्स (सुरेश सुखवानी), ट्रिनिटी ग्रीन्स (हितेश जेठानी, सागर मुलचंदानी), राजनीता इव्हेंट्स (निखिल अहुजा), क्लासिक कलेक्शन (नीरज चावला) इन्होने इस प्रतियोगिता के लिए सहकार्य किया।