भीषण सड़क हादसे में गायक की मौत

नई दिल्ली : नैनीताल में एक भीषण सरक हादसा में एक लोक गायक पप्पू कार्की समेत तीन और लोगो की मौत हो गयी। हादसे में 2 लोग गंभीर जख्मी हुए है जिनका इलाज़ अभी चल रहा है। ये सभी लोग गैनियरो से हल्द्वानी आ रहे थे जब हैड़ाखान रोड पर मुड़कुड़िया के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी ऊपर से लुढ़कती हुई नीचे सरक पे आ गिरी।

एंबुलेंस करीब एक घंटे देरी से पहुंच सकी

इस सड़क हादसे में पप्पू कार्ति के अलावा गोनियोरो गांव निवासी राजेंद्र गोनिया (26) और पुष्कर (25) की भी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में लोक कलाकार अजय आर्य और जुगल किशोर शामिल हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी लेकिन एंबुलेंस करीब एक घंटे देरी से पहुंच सकी। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

अशुभ समाचार सुनकर धक्का लगा

ये सभी लोग एक कार्यक्रम के बाद हल्द्वानी लौट रहे थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके पप्पू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा- कुमाऊं के प्रसिद्ध युवा लोकगायक पप्पू कार्की की असमय मृत्यु का अशुभ समाचार सुनकर धक्का लगा। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।